श्रीमती पुष्पा देवी श्री संजय मिश्रा
अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी

हापुड़ नगर एक नजर में

हापुड़ नगर जनपद हापुड़ की एक तहसील है। जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर स्थित है। हापुड़ नगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अन्तर्गत है। हापुड़ नगर रष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर लगभग 54 किमी की दूरी पर स्थित है। जन श्रुतियों के आधार पर पता चलता है कि हापुड को राजा हरिश्चन्द ने बसाया था। एक दूसरी लोक श्रुति है कि हापुड नगर को मेरठ तथा बुलन्दशहर के दारों के सरदार श्री हरदत्त ने 983 ई0 में बसाने की नीव रखी थी। इसके पश्चात हापुड नगर हरिपर के नाम से पुकारा जाने लगा। यही स्थान बाद में हापुड के नाम से प्रसिद्ध हुआ। हापुड नगर में विश्व विख्यात अनाज मण्डी व गुड मण्डी स्थित है।

अधिक पढ़ें

क्यूआर के माध्यम से ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान Banner
show all बजट और तुलन पत्र

बजट और तुलन पत्र

Demand Colletction Book Report 0

show all नई पहल

नई पहल

समस्त नालों की सफाई का कार्य 0

नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा नगर के समस्त नालों की सफाई का कार्य पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में कराते हुए जे0सी0बी0 वाहन

Read More

0

नगर पालिका परिषद हापुड द्वारा उ0प्र0 नगर पालिका अधिनियम-1916 में सम्पत्तियों के कर निर्धारण हेतु लागू की गई ‘‘स्वकर प्रणाली‘‘

show all नई पहल